Posts

✍️ आरक्षण के अधिकार में प्रतिबंध को लेकर कांग्रेस को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया ✍️

Image
रायबरेली। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन ने धारा 341 के माध्यम से प्रदत्त आरक्षण के अधिकार में प्रतिबंध को लेकर कांग्रेस को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस पार्टी ने पसमांदा मुसलमानो के साथ धोखा किया है। वादे के बावजूद कमेटियों की रिपोर्ट लागू नही की। आखिर कब तक पसमांदा मुस्लिम समाज का इस्तेमाल होगा। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब हिस्सेदारी नही तो वोट नही। प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन आज जिला रायबरेली के बछरांवा स्थित थूलेंदी चौराहा के निकट जिला अध्यक्ष मुस्ताक राइनी द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धारा 341 के माध्यम से प्रदत्त आरक्षण के अधिकार में प्रतिबंध दलित मुस्लिम की तरक्की के खिलाफ 10 अगस्त 1950 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार के जरिये संविधान संशोधन अध्यादेश के माध्यम से लगाये गए थे। प्रदेश अध्यक्ष ने याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही सच्चर कमेटी का गठन किया था। उसी की रिपोर्ट में पसमाँदा मुसलमानो की हालत दलितों से बदतर बताई गई। उसके बाद भी पिछड़े मुस्लिमों के लिए कांग्रेस ने

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध

Image
बाराबंकी। पैसार ग्राम के मोहल्ला पीरबटावन में संतोषी माता मंदिर के निकट स्थित कब्रिस्तान की जमीन गलत ढंग से बेंचने की खिलाफत बदस्तूर जारी है। आज मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया और कब्रिस्तान कमेटी को तत्काल भंग कर पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।  जिलाधिकारी कार्यालय पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि डीएम के ही निर्देश पर कब्रिस्तान की जमीन की हुई सौदेबाजी की जांच एसडीएम की अगुवाई में गठित टीम द्वारा की गई। टीम ने अपनी रिपोर्ट भी तय समय में एसडीएम को सौंप दी, जिसमे कब्रिस्तान की जमीन का समझौता गलत पाया गया। इसके बावजूद इस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई अब तक नही की गई।  ज्ञापन में कहा गया है कि कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद नईम, सचिव सादिक हुसैन, ताज बाबा, मोहम्मद तैयब, मोहम्मद आसिफ की मिलीभगत से यह खेल हुआ है। जांच में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इन लोगों के कमेटी में रहते वक़्फ़ संपत्ति सुरक्षित नही है। इसलिए कमेटी तत्काल निरस्त कर इनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की जांच हो और

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

Image
*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश* *परिजनों ने विरोध कर डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप* हैदरगढ़ बाराबंकी । प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा की हुई एक साथ मौत पर परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप मौके पर  विरोध प्रदर्शन जारी मौके पर पुलिस तैनात मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत हैदरगढ़ के पूरे मितई वार्ड निवासी रामकेवल पुत्र छोटेलाल ने अपनी पत्नी श्रीमती को बच्चा होने वाला था कि मुख्य चौराहे पर स्थित एक निजी क्लीनिक  में भर्ती कराया यहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके जच्चा बच्चा को बचाने का प्रयास किया जहां पर अस्पताल में ही मां बेटे की मौत हो गई मृत्यु की सूचना पाते ही परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर तरह-तरह की अटकलें लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया  मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को इधर-उधर हटाने का प्रयास  करने लगी समाचार भेजे जाने तक मां बेटे की लाश क्लीनिक में ही रखी हुई थी मृतक श्रीमती के पति रामकेवल ने बताया कि मुझसे डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन करना पड़ेगा तभी बचाया जा सक

नव निर्वाचित महिला ब्लॉक प्रमुख को दिलाई गई शपथग्रहण हुआ सम्पन्न

Image
ब्लॉक मुख्यालय पर नवनिर्वाचित महिला ब्लॉक प्रमुख का गोपनीयता की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ संपन्न त्रिवेदीगंज बाराबंकी।  विकासखंड त्रिवेदीगंज मुख्यालय पर आज नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को समारोह पूर्वक दिलाई गई शपथ ब्लॉक मुख्यालय त्रिवेदी की में पहली बार प्रमुख पद चुनी गई कांति देवी को  हैदर गढ़ पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल दीक्षित की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ब्लाक प्रमुख कांति देवी को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई त्रिवेदीगंज में पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह के सानिध्य में पहली बार ब्लॉक प्रमुख पद पर कांति देवी ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण किया शपथ ग्रहण मैं उपस्थित लोग पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह , नि वर्तमान ब्लाक प्रमुख गोमती यादव , पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवेश सिंह, नीरज वर्मा, खंड विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी प्रफुल्ल कुमार वर्मा, पशुधन चिकित्सा अधिकारी ओपी यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महमूद खान,  पूर्व प्रधान सचिन सिंह , पंचायत सचिव दिनेश यादव ,पवन कुमार

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारीसंघ की त्रिवेदीगंज ब्लाक इकाई निलम्बित

Image
महिला आंगनबाड़ी कर्मचारीसंघ की त्रिवेदीगंज ब्लाक इकाई  निलम्बित। बाराबंकी। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारीसंघ त्रिवेदीगंज व वहीँ के परियोजना अधिकारी के मध्य चलरहे आधारहीन विवाद को देखते हुये तथा जिला संगठन की मंशा के विपरीत कार्य कर रही त्रिवेदीगंज ब्लाक की आंगनबाड़ी कर्मचारीसंघकी अध्यक्ष मंजुलता को संगठन /ब्लाक अध्यक्षपद से दो वर्ष के लिऐ जिलाध्यक्ष मनीषा कनौजिया ने निलम्बित कर दिया।   उल्लेखनीय है कि एक अनावश्यक मामले को ब्लाक इकाई त्रिवेदीगंज की अध्यक्ष मंजुलता ने तूल दिया तथा बिना जिला संगठन की सहमति के आंदोलन कर अराजकता पैदाकर संगठन की छबि को खराब करने का काम किया। मामले का समाधान निकालने 20 जुलाई को त्रिवेदीगंज पहुंची जिलाध्यक्ष मनीषा कनौजिया,महामंत्री रीता त्रिपाठी,मीडिया प्रभारी आदि के बुलावे पर भी ब्लाक त्रिवेदीगंज की अध्यक्ष मंजुलता उपस्थित नहीं हुई यही नहीं मंजुलता ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मैसेज भेज कर गुमराह भी किया इससे आहत जिलाध्यक्ष मनीषा कनौजिया ने तात्कालिक रूपसे ब्लाक अध्यक्ष मंजुलता व उनकी कार्यकारिणी को 2 वर्ष के लिए निलम्बित कर वहाँ के संघठनात्मक कार्य अप

अनिका हॉस्पिटल पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक ने सोमवार को फीता काटकर उद्घाटन किया

Image
अनिका हॉस्पिटल पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक ने सोमवार को फीता काटकर उद्घाटन किया उमेश तिवारी रामनगर बाराबंकी रामनगर तहसील क्षेत्र रामनगर मैं बुढ़वल चौराहे के निकट अनिका हॉस्पिटल का पूर्व चेयरमैन राम शरण पाठक ने सोमवार को फीता काटकर उद्घाटन किया मालूम हो कि बुढ़वल रामनगर चौराहे पर स्थित मोनू सिंह की बिल्डिंग में सामान्य बीमारी से लेकर इमरजेंसी तक की भी सभी बीमारियों का इलाज लखनऊ और कानपुर के मशहूर एवं योगी डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा दस बेड के इस हास्पिटल में लगभग सभी सुविधाएं दी जाएंगी जिससे क्षेत्रीय एवं बाहरी लोगों का इलाज कराने में आसानी हो सके यहां दी जाने वाली सेवाओं में जनरल सर्जरी स्त्री रोग चिकित्सा पीड़ा रहित प्रसव सामान्य प्रसव बच्चों की चिकित्सा एवं टीकाकरण न्यूरोलॉजी आईसीजी फिजियो थेरेपी एवं हड्डी रोग चिकित्सा की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस दौरान इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी अनिका हॉस्पिटल के स्वामी सुनील मिश्रा और डॉक्टर अरिजीत त्रिपाठी यह बताया कि अभी हमने 10 बेड से शुरुआत की है जल्द ही हम अपने हॉस्पिटल में 25 से 30 बेड और बढ़ाएंगे जिससे आम जनमानस को इलाज क

पर्यटन स्थल लोधेश्वर मेला अधिकारियों द्वारा मीटिंग होने के बाद शिव तालाब मैं हो रही साफ सफाई

Image
पर्यटन स्थल लोधेश्वर मेला अधिकारियों द्वारा मीटिंग होने के बाद शिव तालाब मैं हो रही साफ सफाई उमेश तिवारी रामनगर बाराबंकी रामनगर पर्यटन स्थल लोधेश्वर में मेले की तैयारियों से प्राचीन स्थल शिव की होने लगी साफ सफाई जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि इस तालाब में पागल कोड़ी स्नान करने के बाद बाबा के दरबार में पहुंचकर जलाभिषेक करते रहते हैं तो उनकी मुराद जरूर पूरा करते हैं कुछ साल पहले इटावा क्षेत्र के एक व्यक्ति पागल टाइप का आया था जिसमें वह प्रतिदिन घाघरा नदी पहुंच कर सुबह शाम लेकर भूतनाथ भोले बाबा के दरबार में जल ला करके मंदिर में सिंगार पूजा होने के पहले सुबह आरती होने के पहले जल लाकर चाहता था बाबा की कृपा से वह ठीक हो गया था जनता द्वारा बताया गया की जब वह ठीक हो गया तब क्षेत्रीय लोग उसका नाम गंगाराम दास बाबा रख दिया था इनकी महिमा बड़ी अपरंपार झांसी जालौन उरई बहराइच गोंडा रायबरेली से सभी शिव भक्त आकर जलाभिषेक करते लेकिन दुर्भाग्य है की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में पीने वाला पानी स्वच्छ जल निर्मल जल का अभियान चलाया था जिसमें महादेवा लोध