महिला आंगनबाड़ी कर्मचारीसंघ की त्रिवेदीगंज ब्लाक इकाई निलम्बित

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारीसंघ की त्रिवेदीगंज ब्लाक इकाई  निलम्बित।

बाराबंकी। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारीसंघ त्रिवेदीगंज व वहीँ के परियोजना अधिकारी के मध्य चलरहे आधारहीन विवाद को देखते हुये तथा जिला संगठन की मंशा के विपरीत कार्य कर रही त्रिवेदीगंज ब्लाक की आंगनबाड़ी कर्मचारीसंघकी अध्यक्ष मंजुलता को संगठन /ब्लाक अध्यक्षपद से दो वर्ष के लिऐ जिलाध्यक्ष मनीषा कनौजिया ने निलम्बित कर दिया।
  उल्लेखनीय है कि एक अनावश्यक मामले को ब्लाक इकाई त्रिवेदीगंज की अध्यक्ष मंजुलता ने तूल दिया तथा बिना जिला संगठन की सहमति के आंदोलन कर अराजकता पैदाकर संगठन की छबि को खराब करने का काम किया।
मामले का समाधान निकालने 20 जुलाई को त्रिवेदीगंज पहुंची जिलाध्यक्ष मनीषा कनौजिया,महामंत्री रीता त्रिपाठी,मीडिया प्रभारी आदि के बुलावे पर भी ब्लाक त्रिवेदीगंज की अध्यक्ष मंजुलता उपस्थित नहीं हुई यही नहीं मंजुलता ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मैसेज भेज कर गुमराह भी किया इससे आहत जिलाध्यक्ष मनीषा कनौजिया ने तात्कालिक रूपसे ब्लाक अध्यक्ष मंजुलता व उनकी कार्यकारिणी को 2 वर्ष के लिए निलम्बित कर वहाँ के संघठनात्मक कार्य अपने मे समाहित कर लिये। श्रीमती कनौजिया ने बताया कि इस कार्यवाही से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध