पर्यटन स्थल लोधेश्वर मेला अधिकारियों द्वारा मीटिंग होने के बाद शिव तालाब मैं हो रही साफ सफाई

पर्यटन स्थल लोधेश्वर मेला अधिकारियों द्वारा मीटिंग होने के बाद शिव तालाब मैं हो रही साफ सफाई

उमेश तिवारी

रामनगर बाराबंकी रामनगर
पर्यटन स्थल लोधेश्वर में मेले की तैयारियों से प्राचीन स्थल शिव की होने लगी साफ सफाई जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि इस तालाब में पागल कोड़ी स्नान करने के बाद बाबा के दरबार में पहुंचकर जलाभिषेक करते रहते हैं तो उनकी मुराद जरूर पूरा करते हैं कुछ साल पहले इटावा क्षेत्र के एक व्यक्ति पागल टाइप का आया था जिसमें वह प्रतिदिन घाघरा नदी पहुंच कर सुबह शाम लेकर भूतनाथ भोले बाबा के दरबार में जल ला करके मंदिर में सिंगार पूजा होने के पहले सुबह आरती होने के पहले जल लाकर चाहता था बाबा की कृपा से वह ठीक हो गया था जनता द्वारा बताया गया की जब वह ठीक हो गया तब क्षेत्रीय लोग उसका नाम गंगाराम दास बाबा रख दिया था इनकी महिमा बड़ी अपरंपार झांसी जालौन उरई बहराइच गोंडा रायबरेली से सभी शिव भक्त आकर जलाभिषेक करते लेकिन दुर्भाग्य है की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में पीने वाला पानी स्वच्छ जल निर्मल जल का अभियान चलाया था जिसमें महादेवा लोधेश्वर में पानी की टंकी जोकि शो पीस के रूप में रह गई है कई बार जल निगम अधिकारी व ठेकेदारों से शिकायत की गई लेकिन शिकायत को ठंडे बस्ते में डालकर अपनी मनमानी करते हुए कनेक्शन धारक को नहीं मिलता है पीने का पानी जब जब खबर लगाई जाती है खबर देखने के बाद दो-चार दिन पानी की टंकी चलाई जाती है उसके बाद मैं बंद कर दी जाती है स्वच्छ जल पीने के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण कारण या है की एक ही पाइप से लगभग 4000 जनता को पानी का कनेक्शन हर घर में दिया गया इतनी जनता में प्रतिदिन बराबर लीकेज होती है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है यह दुर्भाग्य पर्यटन स्थल लोधेश्वर कर अब देखना यह है की खबर लगाने पर कार्रवाई होती है की ठेकेदार व अधिकारी ठंडे बस्ते में शिकायत को डाल देते हैं स्वच्छ जल पीने के लिए ग्रामीण परेशान है

Popular posts from this blog

नव निर्वाचित महिला ब्लॉक प्रमुख को दिलाई गई शपथग्रहण हुआ सम्पन्न

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध

✍️ आरक्षण के अधिकार में प्रतिबंध को लेकर कांग्रेस को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया ✍️