मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध

बाराबंकी। पैसार ग्राम के मोहल्ला पीरबटावन में संतोषी माता मंदिर के निकट स्थित कब्रिस्तान की जमीन गलत ढंग से बेंचने की खिलाफत बदस्तूर जारी है। आज मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया और कब्रिस्तान कमेटी को तत्काल भंग कर पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। 
जिलाधिकारी कार्यालय पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि डीएम के ही निर्देश पर कब्रिस्तान की जमीन की हुई सौदेबाजी की जांच एसडीएम की अगुवाई में गठित टीम द्वारा की गई। टीम ने अपनी रिपोर्ट भी तय समय में एसडीएम को सौंप दी, जिसमे कब्रिस्तान की जमीन का समझौता गलत पाया गया। इसके बावजूद इस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई अब तक नही की गई। 
ज्ञापन में कहा गया है कि कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद नईम, सचिव सादिक हुसैन, ताज बाबा, मोहम्मद तैयब, मोहम्मद आसिफ की मिलीभगत से यह खेल हुआ है। जांच में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इन लोगों के कमेटी में रहते वक़्फ़ संपत्ति सुरक्षित नही है। इसलिए कमेटी तत्काल निरस्त कर इनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की जांच हो और प्रशासन की टीम की जांच रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद इरफान, शकील, पप्पू, जीशान, मुशीर, अबु बकर, सादिक,  इरशाद, फकरे आलम, आरिफ, इस्लाम, आफताब, अनीस आदि दर्जनों स्थानीय वासी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नव निर्वाचित महिला ब्लॉक प्रमुख को दिलाई गई शपथग्रहण हुआ सम्पन्न

✍️ आरक्षण के अधिकार में प्रतिबंध को लेकर कांग्रेस को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया ✍️