रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बाराबंकी डॉ0 अवधेश सिंह द्वारा जनपद के गुमशुदा बच्चों ............
*बाराबंकी में “ऑपरेशन तलाश” के तहत गुमशुदा बच्चों से संबंधित अभियोगों के विवेचकगण के साथ गोष्ठी कर बरामदगी हेतु आवश्यक दिए दिशा निर्देश*
बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन तलाश” के तहत आज रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बाराबंकी डॉ0 अवधेश सिंह द्वारा जनपद के गुमशुदा बच्चों से संबंधित अभियोगों के विवेचकगण के साथ उनकी बरामदगी की समीक्षा की गई। जिसमें थाना रामनगर, मसौली, कोतवाली नगर व घुंघटरे से पांच गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया है एवं अन्य गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु सम्बन्धित पुलिसकर्मी/विवेचकगण को त्वरित कार्यवाही करते हुए बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौके पर मौजूद रहें।