बाराबंकी । भवन निर्माण के दौरान 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी
मसौली बाराबंकी। भवन निर्माण के दौरान 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिये ही अंतिम संस्कार कर दिया है।
मामला मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बनियतारा का है रविवार को बनियतारा निवासी आशीष कुमार पुत्र अमर सिंह वर्मा के भवन निर्माण में थानाक्षेत्र के ही ग्राम सुरसण्डा निवासी अयाज रेलिंग वेल्डर का काम कर रहा था निकट ही 11 हजार हाईटेंशन लाइन पर 16 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। रविवार की दोपहर खाना लेकर गये अयाज का 14 वर्षीय पुत्र नियाज रेलिंग कार्य के दौरान ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया और पलक झपकते ही मौत की आगोश में समा गया। दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गयी मौके पर पहुँचे विद्युत उपकेन्द्र मसौली के अवर अभियंता जेपी सिंह ने थाना मसौली में ऑनलाइन सूचना दर्ज कराई है वही परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के दाह संस्कार कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी हमारे कार्यालय को प्राप्त नही हुई हैं।