कोविड-19 के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ एवं मल्टीविटामिन सिरप का वितरण।

कोविड-19 के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ एवं मल्टीविटामिन सिरप का वितरण
फोटो-4
बाराबंकी । कोविड-19 के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ एवं मल्टी विटामिन सिरप का वितरण ग्राम पंचायत मझियावाँ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ माननीय विधायक हैदर गढ़ श्री बैजनाथ रावत साथ में एसडीएम हैदर गढ़ ने फीता काटकर किया । समाजसेवी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव गायत्री परिवार द्वारा स्वयं टीकाकरण कराकर ग्राम वासियों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया ग्राम प्रधान श्री अशरफ खान ने माल्यार्पण कर माननीय विधायक व एसडीएम साहब का स्वागत किया विद्यालय स्टाफ की तरफ से प्रधानाध्यापक श्री रामेश्वर मिश्र ने विधायक व एसडीएम महोदय के साथ-साथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का स्वागत किया विधायक जी ने एसडीएम महोदय के साथ छोटे बच्चों को मल्टीविटामिन सिरप प्रदान किया तत्पश्चात ग्राम प्रधान द्वारा आभार व्यक्त किया गया स्वागत मंत्र के साथ समस्त कार्यक्रम संपन्न किए गए इस मौके पर श्री महिपाल सिंह जय ओम पांडे अखंड ज्योति श्रीवास्तव राजबहादुर साहू जगन्नाथ यादव पंचायत सचिव आकाश पटेल लेखपाल अजय नारायण श्रम्आर एस एल एस चौहान सीएचसी अधीक्षक सिद्धौर हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध