दसवीं वाहिनी सभागार में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उ०प्र०
मसौली बाराबंकी। दसवीं वाहिनी सभागार में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के तत्वाधान में वाहिनी परिवार कल्याण की अध्यक्षा अन्विता प्रसाद पत्नी यमुना प्रसाद पुलिस अधीक्षक* बाराबंकी/सेनानायक,10वीं वाहिनीं पीएसी की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जागरूकता गोष्ठी में वामा सारथी अध्यक्षा ने आवासीय परिसर की औरतों एवं बच्चे/बच्चियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु हैण्ड सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित करते हुए कहा कि कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का नियमित रूप से पालन करें तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
पुलिस अधीक्षक सेनानायक यमुना प्रसाद द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत वाहिनीं दलों में ड्यूटीरत जवानों के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु सभी दलों को हैंड सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स,फेस शील्ड, पी०पी०ई०किट, सोडियम हाइपो क्लोराइट, हैंडवाश, हार्पिक,बर्नोल, फिनाइल व साबुन का वितरण भी किया गया।
इस दौरान उपसेनानायक प्रबल प्रताप सिंह, सहायक सेनानायक ताहिर हुसैन, सहायक सेनानायक राम रतन, डॉ० श्वेता सिंह, शिविरपाल राम वेलास यादव, सूबेदार सैन्य सहायक राजपति यादव, दिनेश कुमार पांडेय व वाहिनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।