2 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ छेड़छाड़ करने का मामला, पीड़िता भटक रही दरबदर
*बाराबंकी से सुधीर शर्मा की रिपोर्ट*
*6394001446*
त्रिवेदीगंज बाराबंकी जानवर देखने गई महिला के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने महिला से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की महिला के विरोध करने पर लात घुसा से मारा पीटा। व जान से मार देने की धमकी। मामला लोनी कटरा के एक गांव का है जहां पर बीती 15 जून रात्रि करीब 1:00 बजे पीड़िता अपने हाते में बांधे जानवरों को देखने गई थी। जिसकी गाय बच्चा देने वाली। था रात का फायदा उठाकर गांव के ही रामसागर पुत्र लल्ला जो एक दबंग किस्म के व्यक्ति हैं महिला को पकड़ कर जोर जबरदस्ती करने लगे तभी महिला ने विरोध किया जिसको लात घुसा से मार मार कर पीटा वह भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी दी अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा ऐसी धमकी से डर कर महिला ने लोनी कटरा थाना पर शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। वही शिकायत पत्र लेकर थाने पर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। महिला को लगातार विपक्षियों द्वारा सुलह समझौता के लिए प्रताड़ित किया जा रहा।