योगी आदित्यनाथ को 2022 में भी चेहरा बनाएगी बीजेपी?
योगी आदित्यनाथ को 2022 में भी चेहरा बनाएगी बीजेपी?
✍️सुधीर शर्मा की खास रिपोर्ट बाराबंकी✍️

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है और इस बीच सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं बीजेपी की ओर से भी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक में बैठकों का दौर जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह उनके दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। उसके बाद से अटकलें और तेज हो गई थीं। हालांकि अब तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं हो सका है।