कुर्सी पुलिस ने 25 ग्राम अवैध मारफीन व एक अदद तमंचा मय कारतूस किया बरामद
बड्डूपुर (बाराबंकी )थाना कुर्सी पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, उनके कब्जे से 25 ग्राम अवैध मारफीन व एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया । जिसके चलते अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुर्सी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में थाना कुर्सी पुलिस द्वारा गठित टीम चौकी इंचार्ज उमरा शैलेंद्र आजाद, उप निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल विपिन पाठक जलालुद्दीन कांस्टेबल गौतम सिंह द्वारा अभियुक्त 1. फरीद पुत्र वहीद 2. नदीम पुत्र सगीर निवासीगण गद्दीपुरवा मजरे हैदराबाद पिलेहटी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को ग्राम हैदराबाद पिलैहटी से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 25 ग्राम मारफीन व एक अदद तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुई। उक्त सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।