चोरों का आतंक एक ही रात में 3 घरों में चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान। रात्रि पुलिस गश्त की खुली पोल।
। चोरों का आतंक एक ही रात में 3 घरों में चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान। रात्रि पुलिस गश्त की खुली पोल।।
*रामानन्द कनौजिया की रिपोर्ट*
हैदर गढ़ बाराबंकी । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सराय निरहू मजरे बेहटा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने 20 हजार की नकदी व लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना तीन घरों में हुई है। सुबह जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पूरा गांव इन तीन घरों के आसपास जमा हो गया। भुक्तभोगी जनो ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी देव बक्स सिंह के घर अज्ञात चोर छत के रास्ते जीने से उतरकर आंगन में आ गए ,और घर में रखे बक्सों व लाकरो से 12 हजार रुपए वह हजारों रुपए कीमत के जेवरात उठा ले गए। इसी तरह इसी गांव निवासी बड़कऊ महराज के कच्चे मकान में ईटा हटाकर चोर दाखिल हो गए। बड़कऊ का कहना है कि वह डीजल खरीदने के लिए ₹8हजार रखे हुए थे, जिसे चोर उठा ले गए। इसी क्रम में हरवा बक्स सिंह का मकान भी कच्चा है चोर आसानी से इनके घर में दाखिल हो गए । तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी लड़की भी मौके पर मौजूद थी, उसके जेवर वह पत्नी के जेवर सभी बक्सो को खंगाल कर चोर ले जाने में कामयाब रहे । तहरीर में जेवर की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई गई है। पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है । एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी से गांव में ग्रामीण खौफजदा भी दिखाई दिए ।