असंद्रा पुलिस ने 50 ग्राम मारफीन के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

असंद्रा पुलिस ने 50 ग्राम मारफीन के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

भक्तिमान पांडेय

बनीकोडर बाराबंकी। थाना असन्द्रा पुलिस ने एक अभियुक्त के कब्जे से 50 ग्राम मारफीन बरामद कर रविवार उसे जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा शिवाकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दिलशाद पुत्र कमालू निवासी अनारपट्टी थाना असन्द्रा को क्षेत्र के मुसीर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। जिसकी जामा तलाशी में उसके पास से 50 ग्राम मारफीन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मारफीन की बिक्री किए जाने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।  पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा शिवाकान्त त्रिपाठी,  दरोगा वेदप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल मनीराम यादव व सुभाष यादव, सिपाही पाल अभिमन्यु व ओमप्रकाश यादव शामिल है।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध