ब्रेड वाहन की टक्कर से 63 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से हुआ घायल ट्रामा सेन्टर रेफर

त्रिवेदीगंज -सड़क पार कर रहा ब्यक्ति वाहन की टक्कर से घायल हो गया |हादसा थाना लोनीकटरा के त्रिवेदीगंज चौराहे पर हाइवे पर हुआ |यहां सड़क पार कर थाना छेत्र के ही ठाकुरपुर निवासी रघुवीर प्रसाद अग्यात वाहन की टक्कर से घायल हो गए |घायल को सीएचसी त्रिवेदीगंज से ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया है |

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध