ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा संचालित पन्द्रह दिवसीय 'विजय स्मृति वृक्षारोपण अभियान
बाराबंकी। ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा संचालित पन्द्रह दिवसीय 'विजय स्मृति वृक्षारोपण अभियान' के दसवें दिन "पेड़ लगाएंगे, पेड़ लगवाएंगे, पेड़ बचाएंगे" का संकल्प लेते हुए अनेक स्थान पर नवनिर्वाचित जन-प्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
विकास खण्ड दरियाबाद के ग्राम पिपरौली में ग्रीन गैंग अभियान के तहसील प्रभारी आशीष सिंह के नेतृत्व में पर्यावरण सैनिक अमित कुमार की प्रेरणा से नव-निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य मायाराम ने पर्यावरण सैनिक दुर्गेश , दिलीप व हिमांशू के साथ औषधीय गुणों से परिपूर्ण नीम का पौध रोपण किया। नीम रोपण के बाद अमित कुमार ने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है, जल जंगल जमीन का संरक्षण हमारा कर्तव्य है। ग्राम पंचायत सदस्य मायाराम ने ग्रीन गैंग के विजय स्मृति वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए अन्य विजयी जनप्रतिनिधियों से अपनी जीत की याद को अमर बनाने के लिए वृक्षारोपण करने की अपील की है।