**डेढ़ लाख रुपए की उधारी ना चुकाने के लालच में योगेश की चाकू मारकर हत्या दो हत्यारोपी गिरफ्तार

मथुरा व्याज पर लिए डेढ़ लाख रुपये ना लौटाने पर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने महज 24 घंटों मैं हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास हत्या मैं प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है, मथुरा विष्णुपूरी भूतेश्वर क्षेत्र निवासी योगेश शर्मा पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा अचानक 31 मई को लापता हो गए थे योगेश के घर न लौटने पर उसके बड़े भाई सचिन ने 1 जून को कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई पुलिस पूरी सरगर्मी के साथ युवक की तलाश में जुट गई ,उसके दूसरे दिन 2 जून को योगेश शर्मा का पुलिस को शव मिला  शव मिलने से मामला और पेचीदा हो गया, पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट को हत्या में बदल कर मामले की छानबीन शुरू कर दी ,कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई ,योगेश की हत्या के मामले में दो नाम निकल कर सामने आए इनमें एक दीपक शर्मा उसका साथी सोनू उर्फ बोना, पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की, पुलिस की पूछताछ मैं हत्या का सच सामने आया, बताया जाता योगेश ब्याज पर पैसे उठाने का काम करता है,दीपक शर्मा उर्फ गोल्डी पुत्र गणेश शर्मा निवासी विष्णुपूरी और सोनू उर्फ बोना पुत्र स्व: ठाकुरदास निवासी मंशा टीला थाना महावन को डेढ़ लाख रुपये व्याज पर दिए थे ,इसी के चलते दोनों ने हत्या का प्लान बना लिया और योगेश की चाकू मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने दोनों के कबूलनामे के साथ ही गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर लिया गया, क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार द्वारा बताया गया कि योगेश शर्मा ब्याज पर पैसे उठाने का काम करता था और इन दोनों आरोपियों पर उसके पैसे थे, पैसे ना लौटाने पड़े इसी एवज में अभियुक्तगणों ने योगेश की हत्या कर दी आरोपियों की निशानदेही पर चाकू घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया ,दोनों हत्यारोपीयों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया*

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध