विकासखंड बंकी के ग्राम मजीठा स्थित गुड मॉर्निंग कॉन्वेंट स्कू ल पारा कुँवर ने केसे लगाए................

बाराबंकी। पेड़ लगाएंगे, पेड़ लगवाएंगे, पेड़ बचाएंगे जैसे संकल्प के साथ ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा संचालित पन्द्रह दिवसीय 'विजय स्मृति वृक्षारोपण अभियान' के नवें दिन अनेक स्थान पर नवनिर्वाचित जन-प्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
               विकासखंड बंकी के ग्राम मजीठा स्थित गुड मॉर्निंग कॉन्वेंट स्कू2Wलप पारा कुँवर में क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकी वर्मा ने अभियान संयोजक प्रदीप सारंग के साथ आम के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर अभियान अध्यक्ष सदानंद वर्मा, बीडीसी प्रतिनिधि शैलेंद्र वर्मा, सलाहुद्दीन, अफसाना खातून, बंदना, अमीरुद्दीन, अभियान जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार,  वीरेंद्र वर्मा,  डॉक्टर शैलेंद्र, अनुपम वर्मा, अनिल वर्मा, नैतिक वर्मा,आशु मोहम्मद, तुफैल, जुबेर, अकील आदि उपस्थित रहे।
               विकास खण्ड बनीकोडर के ग्राम पंचायत मेडुवा, तुनिहा  में पर्यावरण सैनिक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में जामुन, तुलसी, नीम के पेड़ रोपित किए गए। पौधरोपण के समय पर्यावरण सैनिक अमरेश कुमार,  सूरज कुमार, शिवा,  विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम  अलुवामऊ मे ग्राम प्रभारी लच्छा राम वर्मा नेत्रत्व  मे नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्री महेंद्र कुमार वर्मा द्वारा नीम का पौधा रोपित किया गया। इस मौक़े पर खुशी ,मुन्ना लाल वर्मा, संजय, पंकज वर्मा  आदि मौजूद रहे।  पर्यावरण सैनिक श्रीचंद्र वर्मा की प्रेरणा से कोटवा सड़क, बनीकोडर बीडीसी प्रतिनिधि अभिजीत रावत ने अमरुद के पौधे रोपित किए। 
             विकास खण्ड बंकी के ग्राम असेनी में पर्यावरण सैनिक मोहन यादव की प्रेरणा से नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान सीमा यादव ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में चितवन, तथा प्रधान पति कुन्दन यादव ने लार्ड बुद्धा स्कूल में अभियान अध्यक्ष सदानन्द वर्मा के साथ नीम का पौध रोपित किया। अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर ग्राम पंचायत सदस्य सुरेश वर्मा तथा अमित मौर्या ने गुलमोहर का पौध रोपित किया। इस अवसर पर अब्दुल ख़ालिक़, सत्येन्द्र कुमार, नौतिक वर्मा, राम चन्दर यादव, राम कृपाल यादव, बनवारी लाल यादव, धीरज यादव, प्रकाश यादव, नन्हे लाल, पुरुषोत्तम प्रजापति, अजीत यादव उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध