जिलाध्यक्ष ने प्रणव यादव को समाजवादी पार्टी युवजन सभा बाराबंकी जिला सचिव पद पर किया मनोनीत

जिलाध्यक्ष ने प्रणव यादव को समाजवादी पार्टी युवजन सभा बाराबंकी जिला सचिव पद पर किया मनोनीत

भक्तिमान पांडेय

बाराबंकी।समाजवादी पार्टी की मुख्य प्रकोष्ठ समाजवादी युवजन सभा बाराबंकी  के तेजतर्रार जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने युवा समाजसेवी ग्राम-पूरे छत्रधारी,मजरे- टिकरा निवासी प्रणव यादव  को समाजवादी युवजन सभा बाराबंकी के जिला सचिव पद पर मनोनीत किया... प्रणव यादव युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों में भी अपने मिलनसार व्यक्तित्व के कारण अच्छी पैठ रखते हैं.. जिलाध्यक्ष  युवजन सभा बाराबंकी आशीष सिंह आर्यन ने इन्हे बधाई देते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने के साथ साथ समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने और विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा समाजवादी युवजन सभा से जोड़कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए.... इस अवसर पर प्रणव यादव को मुख्य रूप से बधाई देने वालों में नि. राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा अनिमेष प्रताप सिंह(राहुल सिंह), जिला पंचायत सदस्य बनिकोडर द्वितीय चकखन यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बनिकोडर चतुर्थ जितेंद्र सिंह (रिंकू), जिला सचिव सपा  बाराबंकी अरविंद यादव राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य समोद यादव, कृष्ण कुमार यादव, दुर्गेश सिंह, अविनाश सिंह, युवा नेता जय सिंह यादव, शिवम सिंह, रामलाल रावत, प्रदुम यादव, अमित मिश्रा ने प्रणव यादव को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध