बाराबंकी पूर्व में हुए विवाद में पीड़ित पक्ष पर ही गम्भीर मुकदमा हुआ दर्ज,पुलिस पर गम्भीर आरोप

पूर्व में हुए विवाद में पीड़ित पक्ष पर ही गम्भीर मुकदमा हुआ दर्ज,पुलिस पर गम्भीर आरोप

सुधीर शर्मा

बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूरे भुजई निवासी मोनू दुबे स्थानीय मस्तान शाह आश्रम चौराहे पर चाट,पकौड़े बर्गर का ठेला लगाते हैं।उनके पिता और अन्य परिजन पंजाब में मजदूरी करते हैं।
प्रधानी के चुनाव में मोनू का परिवार पिछले वर्षो से पंचायत चुनाव में वीरेंद्र सिंह का समर्थन करता रहा है लेकिन इस बार उन लोगों ने वीरेंद्र सिंह को वोट नहीं दिया। वीरेंद्र सिंह तीसरी बार प्रधान पद पर निर्वाचित हुए।
चुनाव में समर्थन न करने पर प्रधान ने रंजिशन गांव के कुछ दलितों को भड़काकर मोनू दुबे से भिड़ा दिया। दलितों ने मोनू के ठेले पर नास्ता किया और पैसे मांगने पर गाली गलौज करने लगे। दलितों का कहना था कि मोनू का ठेला अब उस चौराहे पर नहीं लगेगा। विवाद बढ़ने पर पूर्व योजना के तहत पासी बिरादरी के 10/12 पुरुष,महिलाओं ने निहत्थे मोनू पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया,और उसे मरा समझकर पास की नहर में फेंक दिया।सूचना पाकर मोनू के परिजन संजय दुबे और पड़ोसी गोलू,सुरेश, रमेश मौके पर पहुंचे तो दबंग दलितों ने उन्हें भी बुरी तरह चौराहे पर मारापीटा और मरणासन्न कर दिया।
चिकित्सको ने सुरेश और मोनू की हालत गम्भीर देख  ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया,घायलों का इलाज चल रहा था।इस दौरान नव निर्वाचित प्रधान वीरेंद्र सिंह और उनके परिजन भी मौके पर मौजूद रहे और पीड़ित पक्ष को गालियां दे रहे थे।प्रधान के भतीजे संजय सिंह ,वंश कुमार ने भी मोनू दुबे पक्ष के लोगो से मारपीट की।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय असंद्रा थाना पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए 8 में से 3 आरोपियों को तत्काल जेल भेज दिया।
घटना के 4 दिन बाद आरोपित प्रधान पक्ष ने पीड़ितो पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करवा दिया जिसमे फर्जी 307 और एससीएसटी एक्ट जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।
क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है कि ग्राम प्रधान सत्ता पक्ष के दबाव में व पुलिस प्रशासन से सांठगांठ करके पीड़ितो पर गम्भीर मुकदमा दर्ज किया।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध