कोविड काल में प्रदेश के सभी मंडलों का दौरा करने वाले देश के पहले सीएम होंगे योगी

*कोविड काल में प्रदेश के सभी मंडलों का दौरा करने वाले देश के पहले सीएम होंगे योगी!*

टीकाकरण के मोर्चे पर जहां अन्य मुख्यमंत्री हाथ खडे कर चुके, वही यूपी के सीएम रोज अपना ही कीर्तिमान तोड रहे हैं!

*दूरदृष्टि की नजीर है सीएम*

*निगेटिव होने के अगले दिन से ही अपने निर्देशो का लगातार कर रहे भौतिक सत्यापन*

*शै़लेंद्र प्रताप सिंह* 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ दूरदृष्टि की नजीर है विकास योजनाओं की बात हो या फिर मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों के मुकाबले की, उनके समकक्ष के बाकी लोग जो सोच भी नही सकते या देर में सोचते है ,उसे योगी बहुत पहले सोच लेते हैं और उस पर अमल भी शुरू हो जाता है साथ में उसे परखने का सीएम का जीरो ग्राउंड पर रियल्टी चेक भी। 
वैश्विक महामारी के कोरोना के पहले दौर से ही ऐसा उन्होनें लगातार किया है ऐसे ही दूरगामी फैसले के नाते वह आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे (२४करोड से अधिक ) को तमाम  पूर्वानुमानों को धता बताते हुए कोरोना संक्रमण से बहुत हद तक सुरक्षित रखने में सफल रहे हैं किसी भी समस्या पर समय से पहले सोच लेना ,दृण इच्छाशक्ति से उसके समाधान के लिये कार्य योजना को पूरी संवेदना और उर्जा से अंजाम तक पहुंचाने के लिए खुद को अपने सभी संसाधनों के साथ झोंक देने जैसी खूबिया ही उनको राजनीति में बाकी लोगो से अलग करती है। यही वजह है कि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की तैयारी देश में सबसे आगे है। कुछ विशेषज्ञों की राय है कि तीसरी लहर के प्रति बच्चे सर्वाधिक संवेदनशील होंगे लिहाजा योगी जी की अगुआई में उसी के अनुरूप तैयारियां भी जारी है।समाज के हर तबके के प्रति उनकी संवेदना देखते ही बनती है समाज का जो भी वर्ग कोरोना संक्रमण के प्रति संवेदनशील है प्राथमिकता के आधार पर उनके टीकाकरण की फिक्र भी सीएम को है। इसके लिए विशेष अभियान चल रहे हैं, कुछ चलने वाले हैं। इसी के तहत जिला मुख्यालयों, तहसील और ब्लाक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त बेसिक स्कूलों के परिसर में टीकाकरण का बूथ बनाया गया है। वैक्सीनेशन को लेकर योगी की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब १८-४४ वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण की अनुमति केंद्र सरकार से मिलते ही निःशुल्क टीका लगवाने की घोषणा करने वाला पहला राज्य यूपी ही था।टीकाकरण के मोर्चे पर जहां अन्य मुख्यमंत्री हाथ खडे कर चुके है वही यूपी के सीएम योगी जी रोज अपना ही कीर्तिमान तोड रहे हैं आज टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक पर है। कोविड की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए यूपी के सीएम की विश्व स्वास्थ्य संगठन और नीति आयोग ने सराहना की है यह तारीफ यू ही नही हो गई है। पहले की तुलना ३०से ५० गुना संक्रमण कोरोना के दूसरे चरण में खुद संक्रमित होने के बावजूद योगी जी ने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के फार्मूले को गांव -गाँव लागू कर कामयाबी की जो इबादत लिखी, उसके लिए तारीफ हुयी है। कोरोना की दूसरी लहर में जब देश के सभी राज्य आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के संकट से जूझ रहे थे तब योगी जी ने आक्सीजन आपूर्ति के क्षेत्र में रीयल टाइम मानीटरिंग सिस्टम के जरिए सबके लिए नजीर पेश की है। मुख्यमंत्री जी कोरोना संक्रमण से निगेटिव होने के बाद से अपने दिए गए निर्देशो का भौतिक सत्यापन के लिए वह स्वयं मंडलो व उसमें शामिल जनपद व गांवो का लगातार दौरा कर रहे हैं। कोविड संक्रमणकाल में प्रदेश के सभी मंडलो का दौरा करने वाले देश के पहले सीएम होंगे ।कयोंकि संक्रमण का दूसरा दौर से कई गुना संक्रमक रहा है। इस लिए मुख्यमंत्री ने भी अपनी रणनीति बदली ,मसलन टीम ११ की जगह  टीम ९ का गठन किया।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध