पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने तासीपुर गांव पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से की मुलाकात

#पीड़ित_परिवार_से_मिले_पूर्व_मंत्री_राकेश_वर्मा_

निरंकुश योगी सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में इलाज के अभाव में बिगत दिन पूर्व बाराबंकी के #तासीपुर निवासी  संदीप शुक्ला  की मासूम बेटी #नित्या शुक्ला ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़प के दम तोड़ दिया।

आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे प्रदेश सरकार  के #पूर्व_कारागार_मंत्री_राकेश_कुमार_वर्मा ,
विधानसभा क्षेत्र #जैदपुर के #विधायक बड़े भईया #ग़ौरव #रावत जिन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि यह हादसा नहीं बल्कि सरकार के द्वारा बेटी की हत्या है! मेरा सरकार से मांग है कि दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही कर परिवार को न्याय दिलाये तथा परिवार को उचित मुआवजा देकर उनकी मदद करे। 
जिस मौके पर राइस आलम पूर्व ब्लॉक प्रमुख मसौली,जनाब गुड्डू हसन ,शिवकुमार,सूरजपाल,देव नारायण,सहित सैकड़ों लोग मौजूद

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध