जनपद बाराबंकी राम सनेही घाट के नवागत उप जिलाधिकारी जितेंद्र कटियार ने संभाला कार्यभार:

जनपद बाराबंकी राम सनेही घाट के नवागत उप जिलाधिकारी जितेंद्र कटियार ने संभाला कार्यभार:

  

बाराबंकी- रामसनेहीघाट के उप जिला अधिकारी जितेंद्र कटियार ने शंभाला कार्यभार आपको बताते चलें राम सनेही घाट के पूर्व तेजतर्रार आईएएस दिव्यांशु पटेल का हुआ था ट्रांसफर उन्हीं की जगह पर उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट का कार्य  भार अब संभालेंगे उप जिला अधिकारी श्री जीतेंद्र कटियार,
 उप जिला अधिकारी जीके  कार्यभार  संभालते ही बधाई देने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अजीत कुमार सिंह व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष दिवाकर बाबा अध्यापक चंद्रशेखर सिंह व ब्यूरो चीफ स्कॉलर टाइम्स श्रवण कुमार तिवारी  मौजूद रहे,, इस मौके पर दिवाकर बाबा व ब्यूरो चीफ श्रवण तिवारी ने बधाई दी,उप जिला अधिकारी जितेंद्र कटियार जी ने कहा मेरी पहली प्राथमिकता यह होगी,कोई भी  अपनी समस्या तहसील मे लेकर  आएगा उसकी निस्पक्ष जाच करके न्याय दिलाने का काम करेंगे,

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध