बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मसौली पुलिस ने ग्राम अनुपगंज से एक युवक को गिरफ्तार ।

मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मसौली पुलिस ने ग्राम अनुपगंज से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा एव जिंदा कारतूस बरामद किया है।
        प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा एव चौकी प्रभारी सहादतगंज ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह ने गस्त के दौरान ग्राम अनुपगंज से सद्दाम पुत्र मो0 उमर को गिरफ्तार कर जमातलसी के दौरान 315 बोर का अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आमर्स एक्ट की कार्यवाही की है।
           वही पुलिस टीम ने ग्राम डढ़ियामऊ में फड़ लगाकर जुआ खेल रहे चार जुआरियो को गिरफ्तार कर 52 ताश के पत्ते सहित तीन हजार  रुपये बरामद किये। पुलिस टीम ने ग्राम सहादतगंज निवासी हकीमुद्दीन पुत्र नसीर आलम, डढ़ियामऊ निवासी मिथुन द्विवेदी पुत्र राम कुमार द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी उर्फ मिट्ठू पुत्र लालजी, सहादतगंज निवासी रोहन तिवारी पुत्र दिलीप कुमार को जुआ फड़ से  गिरफ्तार कर 52 ताश के पत्ते सहित फड़ से 9 सौ रुपये व जमातलसी से 21 सौ रुपये बरामद हुए। पुलिस ने चारों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही की है।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध