कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आरएसएस ने बच्चों को ......
मथुरा वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से शिशु एवं बालक - बालिकाओं के बचाव हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा महानगर द्वारा आयुर्वेदिक औषधि सुवर्णप्राश का सेवन कराया गया।
प्रातः काल 8 बजे से प्रारम्भ हुए औषधि सेवन शिविर में सैकड़ों बच्चों ने दवा का सेवन किया,
छोटे छोटे बच्चों को उनके अभिवावक सुबह से ही लेकर शिविर में पहुंचने लगे, कोरोना की संभावित तीसरी लहर से अपने पाल्यों के बचाव हेतु नागरिकों में भारी जागरूकता दिखाई दी ,
इस स्वर्णप्राशन संस्कार से बच्चों को सभी प्रकार के हानिकारक वायरस एवं बैक्टीरिया से सुरक्षा मिलती है, यह संस्कार बालकों की मेधा एवं स्मरण शक्ति वर्धक भी है,
इस दवा का सेवन शिशुओं में चोरों की संभावित तीसरी लहर से बचाव सिद्ध होगा।
इस दवा का सेवन कम से कम शिशुओं में 6 बार कराना चाहिए, आगमी दिनों में महामारी को देखते हुए संघ अपने सेवा कार्यों को और विस्तार देगा।
शिविर का शुभारम्भ माँ भारती के चित्र पर विभाग संघचालक द्वारा माल्यार्पण एवं विधायक कारिंदा सिंह द्वारा दीपार्चन से हुआ।
*मथुरा ब्यूरो राहुल ठाकुर*