सफदरगंज थानांतर्गत हाईवे पर स्थित बजहा चौराहे के निकट हुई मार्ग दुर्घटना में टेन्ट हाउस में काम करने वाले एक मजदूर की दर्दनाक मौत
मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थानांतर्गत हाईवे पर स्थित बजहा चौराहे के निकट हुई मार्ग दुर्घटना में टेन्ट हाउस में काम करने वाले एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली के मोहल्ला रौजा निवासी असगर अली पुत्र अकबर अली गांव में ही स्थित मुन्ना टेंट हाउस पर काम करता है बीती रात्रि करीब 11 बजे ग्राम बजहा में टेंट का सामान उतार कर ट्रैक्टर ट्रॉली से घर वापस आ रहा था कि हाइवे पर स्थित बजहा चौराहे पर जैसे ही पहुँचा वैसे ही पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर की दाई ओर बैठा असगर नीचे गिरकर ट्रक में फंस गया और करीब आधा किमी0 ट्रक में फंस कर रगड़ता रहा सिटी लाँ कालेज के निकट फंसा शव ट्रक से छुटा और ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
【 अनाथ हुई बच्चियां 】
मार्ग दुर्घटना में मौत के आगोश में गये टेंट हाउस पर काम करने वाले 30 वर्षीय असगर अली पुत्र अकबर अली की पत्नी यासमीन की जहाँ रोते रोते बुरा हाल है वही 11 वर्षीय महनूर, 8 वर्षीय मो0 अयान, 5 वर्षीय मो0 अरहान, 2 वर्षीय फलकनूर जहाँ पिता की मौत से बेसुध है। घर के मुखिया की मौत होने से पत्नी बच्चों के लालन पालन के लिए परेशान है।