*चौकी प्रभारी शिखा सिंह द्वारा चौकी निर्माण के लिए काफी सक्रिय..........*
मसौली बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील हल्का नम्बर तीन में कस्बा त्रिलोकपुर में ग्रामीणों की वर्षो से पुलिस चौकी की मांग साकार होती हुई नजर आ रही हैं। चौकी प्रभारी शिखा सिंह चौकी निर्माण के लिए काफी सक्रिय नजर आ रही हैं।
थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर में काफी संख्या में व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं, लेकिन वहां पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के बैठने की व्यवस्था नहीं थी। वहीं पूर्व में लगातार हुई आपराधिक वारदातों के चलते लोगों ने भी त्रिलोकपुर में चौकी खोलने की मांग की थी। जिस पर उच्चाधिकारियों ने जल्द चौकी खोलने का आश्वासन देते हुए कई बार जमीन की तलाश के बाद भी हुई परन्तु पुलिस चौकी का निर्माण नही हो सका परन्तु त्रिलोकपुर पुलिस चौकी के भवन को लेकर सालों से हो रहा इंतजार अब खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। भयारा त्रिलोकपुर मार्ग पर स्थित टॉवर के निकट पुलिस चौकी भवन निर्माण का काम शुरू होने से पुलिस कर्मियों के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता में काफी उत्साह है। विदित हो कि मसौली थाना क्षेत्र का हल्का नम्बर तीन काफी संवेदनशील माना जाता है जिसमे करीब एक दर्जन से अधिक गांव आते है जिनकी सुरक्षा व्यवस्था हमेशा भगवान भरोसे रहती है। अपराध नियंत्रण एव सुरक्षा की दृष्टिगत कई वर्ष पूर्व बीपी शुक्ला इंटर कॉलेज के एक छोटे से कमरे में संचालित हो रही है। भवन निर्माण को लेकर कई बार भूमिपूजन भी हुआ परन्तु किन्ही कारणों से चौकी का निर्माण नही हो सका।
पुलिस चौकी निर्माण के लिए चौकी प्रभारी शिखा सिंह काफी सक्रिय नजर आ रही हैं और निरन्तर लोगो से सहयोग लेकर काम की शुरुआत कर दी है चौकी निर्माण कार्य प्रारंभ होने से लोगो मे खुशी है।