योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर भाजपा नेताओं ने लगाए पौधे

l विश्व पर्यावरण दिवस व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा नेता,प्रशान्त कुमार मिश्र ने 51 नवयुवकों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रभात वर्मा जी उपस्थिति में स्थानीय कमरिया बाग स्थित हनुमान मंदिर व  निकट के शमशान घाट में 51 वृक्ष लगाकर योगी जी के शतायु होने की कामना की l
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने पर्यावरणीय 
असंतुलन पर अत्यंत गंभीर टिप्पड़ी की,श्री मिश्र ने बताया कि लगातार सुरसा की तरह बढ़ रही जनसंख्या और वृक्षों की लगातार कटान के कारण हमारी जीवनरक्षक वायु प्रदूषित हो गयी और ऑक्सिजन की कमी के कारण लाखों लोगों को अपनी जान गवाना पड़ा,आज अचानक आयी आपदा के कारण बहुत सारे लोगों को बचाया न जा सका,फिर विश्वव्यापी महामारी को मोदी जी योगी जी ने चुनोती के रूप में स्वीकार किया और एक बहुत बड़ी आपदा को टालने में सफल रहे,लेकिन कोरोना आपदा ने हम सभी के लिये एक सबक छोड़ा है कि अगर मानवजीवन को सुरक्षित व स्वस्थ रखना है तो हम सभी को पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा,आज पूरी टीम ने 51 वृक्ष लगाकर प्रति सप्ताह पेड़ लगाने का संकल्प लिया,इसमें बरगद,पीपल  जो ऑक्सिजन अधिक उपार्जित करते है अधिकाधिक लगाये गये l
अंत में  योगी जी के शतायु होने की कामना करते हुये सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की उत्तर प्रदेश को समृद्धशाली, वैभवशाली बनाने की ऊर्जा प्रदान करें l

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार,नर सेवा नारायण सेवा समूह के मुख्य सेवादार निर्मल कुमार जैन,डॉ प्रकाश श्रीवास्तव, शिव कुमार गुप्ता,रोहित द्विवेदी,मनीष दीक्षित,वैभव पांडेय,शिवम शुक्ल,शरद श्रीवास्तव,दुर्गेश पांडेय,रजनीश वर्मा,अभिषेक पांडेय,बंटी शुक्ल आदि सम्मिलित रहे

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध