*संक्रमित से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी, मौत का आंकड़ा भी घटा, जानें वैक्सीनेशन की स्थिति*रायपुर।
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. कोरोना से मौत के आंकड़े कम होते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1 हजार 619 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. जबकि 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. रायगढ़, जशपुर और सूरजपुर को छोड़कर बाकी सभी जिले में 100 से कम कोरोना मरीज मिले हैं.छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 3 हजार 854 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 34 हजार 243 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 139 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 29 हजार 378 है. जबकि आज 54 हजार 144 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटी, स्वस्थ होने वालों की बढ़ीप्रदेश के सभी जिलों में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में पिछले सप्ताह 19 से 25 मई के मध्य 25 हजार 504 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. जिसकी तुलना 26 मई से 2 जून के मध्य 15 हजार 597 मरीजों की पहचान हुई. जो प्रदेश में पॉजिटिव की संख्या में कमी को दर्शाता है. 26 मई से 2 जून के मध्य 21 हजार 896 कोरोना के मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज और होम आईसोलेशन से स्वस्थ हुए है.3 जून को टीकाकरण की स्थितिछत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है. आज रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 2507 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 196, बीपीएल के 1278, एपीएल के 944 फ्रंटलाइन वर्कर के 89 हितग्राहियों को टीका लगाया गया. राज्य में अब तक 7 लाख 93 हजार 882 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है.*सव्वाददाता-आकाश ललवानी*