थाना असन्द्रा क्षेत्र में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते दवा लेकर कार से वापस आ रहे दंपति पर जानलेवा हमला कर गोली मार दी

असन्द्रा बाराबंकी l फोटो
थाना असन्द्रा क्षेत्र में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते दवा लेकर कार से वापस आ रहे दंपति पर जानलेवा हमला कर गोली मार दी गई l सीने पर गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया l पुलिस मुकदमा दर्ज कर गहराई से पड़ताल कर रही है l तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है l   घटना सिद्धौर कैसरगंज मार्ग पर स्थित चंदा झील पुलिया के पास की है l बताया जाता है कि कोठी थाना क्षेत्र के अरूई गांव निवासी दामोदर वर्मा बीते मंगलवार को पत्नी संगीता वर्मा को लेकर कार से दवा लाने बाराबंकी गया था l दवा लेकर वापस लौटते समय रात करीब 10 बजे अरूई गांव से थोड़ा पहले स्थित पुलिया के पास बोलेरो और बाइक से आए हमलावरों ने ओवरटेक कर कार रोकवा ली l कार रुकते ही हमलावरों ने दामोदर पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया l इसी बीच चोटिल दामोदर अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ l हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग से सीने पर गोली लगने के कारण उसकी पत्नी संगीता वर्मा (30) कार में ही अपनी सीट पर लुढ़क गई l घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर असन्द्रा शिवाकांत त्रिपाठी चौकी प्रभारी सिद्धौर रूपेंद्र मिश्र थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पांडे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे l रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट भी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल की l फॉरेंसिक टीम भी मौके पर आई और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए l पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी सिद्धौर ले गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई l पीड़ित युवक ने गांव के ही 3 लोगों पर चुनावी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर दी l तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है l घटनास्थल पर पुलिस को कारतूस का खोखा मिला है l मृतका के देवर विशाल वर्मा ने बताया कि भैया व भाभी मंगलवार को दवा लेने कार से बाराबंकी गए थे। जहां से देर रात वापस लौटते समय असन्द्रा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिद्धौर क्षेत्र स्थित पुलिया के पास उक्त घटना हो गई।  उसने आरोप लगाया कि गांव के प्रधान प्रत्याशी रहे सोनू वर्मा के साथी पूर्व प्रधान महेंद्र वर्मा व रंजीत वर्मा के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर असन्द्रा शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर गहराई से पड़ताल की जा रही है। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का जल्द खुलासा होगा l

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध