रामसनेहीघाट की आवाम ने नरेन्द्र वर्मा की अगुवाई का किया स्वागत!

रामसनेहीघाट की आवाम ने नरेन्द्र वर्मा की अगुवाई का किया स्वागत! 

-लोगों को विश्वास जगा कि अब न्यायपालिका से अवश्य न्याय मिलेगा।

बाराबंकी। रामस्नेही घाट तहसील परिसर मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेशानुसार जाँच के लिए कोतवाली में विवेचक द्वारा मस्जिद कमेटी के सदस्यों को कोतवाली बुलाया गया जिसमे कमेटी के तमाम सदस्य कोतवाली पहुंचकर विवेचक को मस्जिद से संबंधित समस्त कागजात सौंपे। जिस पर विवेचक राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने कमेटी के सदस्यों से कागजात लेकर हस्ताक्षर कराकर निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। वहीं क्षेत्रीय जनता ने प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत किया। श्री वर्मा ने कहा कि ऐ! काश कि मुल्क की ऐसी फिजा हो, मंदिर जले तो रंज मुसलमान को भी हो, लुटने न पाए मुल्क में मस्जिद की आबरू में यह फिक्र मंदिर के निगेहबान को हो। 
श्री वर्मा ने बताया कि उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट द्वारा विगत दिनों अंग्रेजों के जमाने से कायम मस्जिद को लाकडाउन का घोर उल्लंघन करते हुए रातो-रात गिरा दिया। विदित हो कि प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए मस्जिद की कमेटी पर मु0अ0सं0-189/2021 अ0धारा 419, 420, 467, 468, 471 आई0पी0सी0 दर्ज किया था जिसकी विवेचना राजेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामसनेहीघाट, बाराबंकी द्वारा की जा रही है। नोटिस मिलने के बाद प्रतिनिधि मण्डल थाना रामसनेहीघाट पहुंचकर विवेचक से मिला और थाना रामसनेही घाट बाराबंकी मस्जिद प्रकरण तथाकथित मुल्जिमानों के बयान हेतु गए जंहा पर  मो0 आसिफ की मौजूदगी में विवेचक ने बयान व साक्ष्य लेकर हस्ताक्षर कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उपरोक्त मुकदमें में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ द्वारा कथित अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। 
श्री वर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण मामले में क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा पर्दे के पीछे से कुचक्र रच रहे हैं और प्रशासन पर दबाव बनाकर अपनी राजनैतिक रोटियाँ सेंक रहे हैं किन्तु बाराबंकी की जनता उनके मंसूबे को सफल नहीं होने देगी, चाहे इसके लिए जनता को सड़कों पर उतरना पड़े। श्री वर्मा ने हिंदू-मुसलमान से धर्म महजब को भुलाकर एक होने का संदेश दिया और कहा कि चंद कुर्सी के कीडे़ मुल्क को बरबाद करना चाहते हैं। श्री वर्मा ने कहा कि यह शेर मैं अक्सर सुनता हूँ और इसी पर अमल करता हूँ-
ऐ! काश कि मुल्क की ऐसी फिजा हो, मंदिर जले तो रंज मुसलमान को भी हो, 
लुटने न पाए मुल्क में मस्जिद की आबरू में यह फिक्र मंदिर के निगेहबान को हो। 
इस अवसर मुश्ताक अली, मो अनीस, मो0 वकील, मो0 नसीम, मो0 अफजल, मुस्तकीम आदि के साथ बाराबंकी बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एडवोकेट नरेन्द्र वर्मा, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष ताज बाबा राईन, एडवोकेट मो0 आसिफ, कमारियाबाग कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष मो नईम, ईदगाह कमेटी बाराबंकी के सदस्य मो तैयब बब्बू, बुनकर समाज अध्यक्ष मुजीबुद्दीन अंसारी, समाजसेवी सलमान सिद्दीकी एवं क्षेत्र की अवाम व मीडिया से जुड़े कई सम्मानित लोग भी मौजूद रहे। विवेचक ने बताया कि नरेंद्र वर्मा एडवोकेट ने भी एक पी0आई0एल0 हाईकोर्ट में किया है उसके भी कागजात थाने पर आ चुके हैं जिसके सम्बंध में हाइकोर्ट में जल्द ही जवाब सरकारी वकील के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध