वट वृक्ष की पूजा अर्चन कर महिलाओं ने लगाए वृक्ष
बाराबंकी। रिमझिम बरसात में भी पर्यावरण सैनिकों ने ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना की हरियाली मुहिम के तहत सम्पूर्ण जनपद में बरगद के वृक्ष रोपित किये।
गुरुवार को अभियान अध्यक्ष सदानन्द वर्मा की प्रेरणा से बरगदही अमावस्या के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में सरस्वती विद्या इण्टर कॉलेज में बरगद का पेड़ लगाया गया। साथ में आलोक वर्मा,ललराम चौधरी, देवीशरण गुप्ता, आलोक वर्मा , प्रधानाचार्य राम कृपाल पांडेय, मयाराम चौधरी, नरेंद्र गुप्ता, आशीष गुप्ता , नगर संघचालक डॉ0आर.एस. गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
पर्यावरण सैनिक कुलदीप कुमार वर्मा "त्यागी" की प्रेरणा से बंकी ब्लॉक स्थित ग्राम दरामनगर में रेखा वर्मा और संगीता वर्मा द्वारा बरगदही आमावस्या के पावन पर्व बरगद का पेड़ रोपित किया गया।
बंकी विकास खण्ड के ग्राम भनौली में अभियान अध्यक्ष सदानन्द के नेतृत्व में पर्यावरण सैनिक नित्यानंद व मुकेश वर्मा, रमाकांत, दिनेश मिस्त्री द्वारा जूनियर हाईस्कूल के परिसर में बरगद का वृक्ष रोपित किया गया।
विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम सराय पुरखू मे पर्यावरण सैनिक नवीन कुमार के नेतृत्व में नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान गजराज रावत द्वारा नीम का पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर नवीन कुमार, प्रिया, रेखा, रवींद्र, रामरूप, ऋषि कुमार, आशुतोष पांडे आदि मौजूद रहे।
विकास खंड सिद्धौर के ग्राम पंचायत उस्मानपुर में बरगदही अमावस्या के पावन अवसर पर अभियान जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार एस जी वर्मा की प्ररेणा से श्री पंकज कुमार ग्राम प्रभारी के कुशल मार्गदर्शन में बरगद का पेड़ रोपित किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार कुसमेश ,जितेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार अभय राज, सुभाष कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।
विकास खण्ड हरख के ग्राम दौलतपुर में प्रधान प्रतिनिधि व पर्यावरण सैनिक अनुज वर्मा के नेतृत्व में सतीश कुमार, रामकुमार व अरविन्द यादव ने बरगद के पेड़ लगाए।
विकास खण्ड बनीकोडर क्षेत्र के ग्राम पूरे अमेठिया में अभियान के तहसील प्रभारी आशीष सिंह के नेतृत्व में सर्वाधिक प्राणवायु प्रदान करने वाले बरगद व आम, अमरूद के पेड़ पर्यावरण सैनिक आयुष सिंह, अतुल सिंह, आकाश व यश द्वारा छतरी लेकर रिमझिम हो रही बारिश के दौरान रोपित किए गए।
विकास खण्ड बनीकोडर के ग्राम पूरे चोरई में पर्यावरण सैनिक श्रीचंद वर्मा की प्रेरणा से सुनीता वर्मा, कान्ति देवी, सीतू ने बरगद रोपित कर पूजन किया।
बरगदही अमावस पर सभी को बधाई देते हुए ग्रीन गैंग संस्थापक प्रदीप सारंग ने बताया कि खराब मौसम के कारण अनेक बरगद रोपण स्थगित हुए हैं जिन्हें इसी सप्ताह लगाया जाएगा।