पूजा प्रसाद वितरित कर विधायक ने किया भंडारे का शुभारंभ*
*रिपोर्ट÷जयशंकर पान्डेय*
*सिरौलीगौसपुर बाराबंकी*
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।जेष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को जगह जगह भंडारे के आयोजन किए गए। जिसमें कढ़ी चावल पूड़ी सब्जी बूंदी हलवा छोला चावल शरबत आदि प्रसाद का वितरण किया गया। कस्बा बदोसराय एवं कुंतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित भंडारों का शुभारंभ रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने पूजा प्रसाद वितरण कर किया। कस्बा बदोसराय के मुख्य चौराहे पर मनीष गुप्ता सतीश गुप्ता श्यामू गुप्ता द्वारा आयोजित विशाल भंडारे का शुभारंभ विधायक शरद अवस्थी ने हनुमान जी की पूजा अर्चना कर किया। यहां पर लोगों को छोला चावल एवं बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। कुंतेश्वर महादेव मंदिर में विधायक द्वारा आयोजित भंडारे में सर्वप्रथम संतों एवं कन्याओं को भोग प्रसाद का वितरण विधायक ने किया।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय शैलेंद्र विश्वकर्मा अमित पाण्डेय संतोष दीक्षित प्रधान सीहमाऊ अजय गुप्ता नागेंद्र सिंह भाजपा से ब्लाक प्रमुख सिरौलीगौसपुर की दावेदार सपना चौहान पत्नी सत्यनाम ने भी प्रसाद ग्रहण कर सन्तो का आशीर्वाद लिया।इसी प्रकार क्षेत्र के ग्राम मरकामऊ खजुरिहा कोटवाधाम खजुरी मधनापुर अमरा देवी मंदिर आदि तमाम स्थानों पर भंडारा आयोजित किए गए।कोटवाधाम में भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी के द्वारा आयोजित भंडारे में कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया यहां पर पत्रकार एवं संभ्रांत नागरिकों को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्वाला सिंह एवं जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्राम खजुरिहा में प्रधान राजेश अवस्थी द्वारा आयोजित भण्डारे में पूड़ी सब्जी एवं बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया।