युवाओं द्वारा किया गया भव्य भंडारे का आयोजन
मेन मार्केट त्रिवेदीगंज शिव मंदिर पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन
संकट कटे मिटे सब पीरा ।
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।।
त्रिवेदीगंज बाराबंकी। विकासखंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंतर्गत जेठ माह के अंतिम मंगलवार पर हुए जगह-जगह पर भव्य भंडारे का आयोजन जिसमें त्रिवेदीगंज मेन मार्केट शिव मंदिर पर युवाओं द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया छोला चावल दही शरबत पूरी सब्जी बूंदी इतिहास खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया आपको बता दें कि इसी प्रकार ग्राम पंचायत ख्वाजा पुर मकनपुर चौराहे पर कई जगहों पर भंडारे का हुआ आयोजन कहीं पूरी सब्जी तो कहीं बूंदी पानी और कहीं कढ़ी चावल छोला चावल इतिहास प्रकार की सामग्री वितरण की गई काफी दूरदराज से आए भक्तों ने प्रसाद को ग्रहण किया श्रद्धालुओं में हनुमंत लाल के जय का रोका हुआ जय घोष वहीं उपस्थित अमित यज्ञ सैनी, पवन यज्ञ सैनी, सोनू गुप्ता, आनंद यज्ञ सैनी, हर्ष जयसवाल, दिनेश प्रजापति ,राहुल गुप्ता , पिंकू यज्ञ सैनी , जीतू यज्ञ सैनी , अतुल शर्मा, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।