गायत्री जयंती के अवसर पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का किया गया आयोजन

गायत्री जयंती के अवसर पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का किया गया आयोजन



रामसनेहीघाट-बाराबंकी।गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पँ श्रीराम शर्मा "आचार्य" के महाप्रयाण दिवस एवं गायत्री जयंती के अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ ट्रस्ट रामसनेहीघाट पर पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं ज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें गायत्री परिजनों के साथ ही आम लोगों ने भी जनकल्याण हेतु होने वाले इस यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर इस धरती पर आने वाली विपदाओं से लोगों को बचाने की प्रार्थना की।
मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद सुबह 7 बजे शुरू हुए इस यज्ञ में सुमेरगंज,भिटरिया,मुरारपुर, मालिनपुर,देवीगंज,
खेवली सहित कई गाँवो के लोगों ने पंहुचकर भागीदारी की।
यज्ञ संचालक एवं शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी डॉ शिवाकांत त्रिपाठी ने भागीदारी कर रहे परिजनों को यज्ञ का महत्व समझाते हुए कहा कि युगऋषि पँ श्रीराम शर्मा जी ने विलुप्त हो चुकी यज्ञ प्रक्रिया को पुनर्जीवित कर भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित किया है,आज संसार के कई देश इस यज्ञ प्रक्रिया के माध्यम से सतयुगी वातावरण बनाने में आचार्य जी के प्रयास को सफल बनाने में लगे हैं।
मौजूदा समस्याओं एवं दैवी आपदाओं से बचने के लिए उन्होंने गायत्री मंत्र एवं यज्ञ को अचूक इलाज बताते हुए कहा कि आने वाले समय में हर व्यक्ति को इसे अपनाना ही होगा।
इस अवसर पर रामबाबू मिश्र,राजेंद्र प्रसाद पांडेय, राकेश कुमार सिंह मुन्ना,प्रमोद सिंह,रानावीर सिंह,प्रदीप द्विवेदी, जितेंद्र सिंह सहित तमाम कार्यकर्त्ता एवं परिजन मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध