। भारतीय किसान यूनियन के राष्टीय आहवान पर शनिवार को तीनों कृषि काले कानून की प्रतियां जलाते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपनिरीक्षक धनीराम वर्मा को सौपा।

मसौली बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन के राष्टीय आहवान पर शनिवार को तीनों कृषि काले कानून की प्रतियां जलाते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपनिरीक्षक धनीराम वर्मा को सौपा।

तहसील अध्यक्ष मोहम्मद रियाज ने कहा आज तीनों कृषि काले कानून का प्रस्ताव पास होने का 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है तथा किसान दिल्ली के बॉर्डर पर उक्त कृषि काले कानूनों का विरोध करते हुए  एम एस पी को कानून बनाने को लेकर आज भी धरना दे रहे हैं यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है जो देश कृषि प्रधान देश हो और कृषकों को अन्य दाता का सम्मान दिया जाता हो उस देश में अन्नदाता को रोडो पर बैठकर आंदोलन करना पड़े और अपनी ही खेती तथा कृषि को बचाने के लिए सरकार से मांग करनी पड़े इससे बड़ा और दुर्भाग्य क्या हो सकता है यह सरकार के लिए शर्मनाक है इसका घमंडी सरकार का काला चेहरा सामने आया है जो किसानों से टकरा रही है राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष माननीय राकेश टिकैत  ने साफ तौर पर कह दिया है रोटी को हम तिजोरी की जीनत बनने नहीं देंगे और गरीबों के पेट को काटने नहीं देंगे जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन आखरी सांस तक लड़ती रहेगी पूरे देश का किसान माननीय उपाध्यक्ष  के साथ खड़ा है !

 ब्लॉक अध्यक्ष मसौली इरफान अली उर्फ गोविंदा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा संघ के आदेश का साक्षर पालन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी और राष्ट्रीय अध्यक्ष  से आदेश प्राप्त हुआ विकासखंड मसौली से दिल्ली के लिए जनसैलाब कुछ करेगा तीनों कृषि काले कानूनों का वापिस होना सिर्फ भारतीय किसान यूनियन के लिए ही नहीं समस्त जनमानस के लिए और देश के लिए महत्वपूर्ण है ।

इस अवसर पर तहसील उपाध्यक्ष मेराज अहमद उर्फ बबलू खान, ब्लॉक अध्यक्ष महिला शांति देवी,ब्लॉक संगठन मंत्री यदुनाथ यादव, संजय यादव, अहमद Waris अंसारी, मोहम्मद जावेद, संतोष नाग, हरिश्चंद्र कश्यप, हसीब साईं आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध