विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने लगाए वृक्ष

आज दिनांक 05 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी को  सपा जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद की मौजूदगी में सदस्य जिला पंचायत कु. पूजा ठाकुर ने बेल का पौधा भेंट किया। इसके उपरान्त पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप जी के घर पर जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,राम मगन रावत,तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिसमें कई जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार जितना तय है।सभी सदस्यों ने समाजवादी पार्टी में आस्था रखते हुए चुनाव जिताने का आश्वासन दिया।।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध