पत्रकारो के लिए आयोजित पांच दिवसीय विशेष टीकाकरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न टीकाकरण कार्यक्रम में मीडिया बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
बाराबंकी। जनपद में 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए 1 जून से शुरू किए जा रहे वैक्सीनेशन के लिए जनपद में चयनित वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जमील-उर-रहमान गर्ल्स इंटर कॉलेज बाराबंकी में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर जनपद के मीडिया पत्रकार बंधुओं का वैक्सीनेशन किया गया।01 जून से 05 जून, 2021 तक चलने वाले पांच दिवसीय शिविर में मीडिया के लिए जमील-उर-रहमान गर्ल्स इंटर कॉलेज बाराबंकी में आयोजित टीकाकरण कैम्प में जिला सूचना कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर सभी मीडिया कर्मियों का टीकाकरण का कार्य पूरा किया गया। विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल के लगभग 70 मीडिया प्रतिनिधियों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि विशेष टीकाकरण कार्यक्रम में समस्त मीडिया बन्धुओं ने सहभागिता की और उत्साहवर्धन के साथ टीकाकरण कराया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर में 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक के लिए दो अलग अलग बूथ स्थापित कर अनुशासित ढंग से टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही कालेज की प्रधानाध्यापिका इकबाल फातिमा तथा उनके स्टाफ का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ। यह सभी प्रसंशा व बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि पत्रकारों को वैक्सीन लगाने के लिए जिला सूचना कार्यालय बाराबंकी के द्वारा पत्रकारों को फोन कर, प्रेस विज्ञप्ति तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचित कर बुलाया गया। जिस पर पत्रकार वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित दिखे और वैक्सीन लगवाने के बाद काफी खुश नजर आए। टीकाकरण करने के दौरान जिला सूचना कार्यालय के जकिया सुल्ताना प्रधान सहायक , हितेंद्र चौधरी सरंक्षक, अम्बिका प्रसाद सिनेमा ऑपरेटर , उषा यादव कंप्यूटर ऑपरेटर , विजय पाल अनुसेवक, तथा मेडिकल टीम अनुसुइया यादव एएनएम, नीलम पाल एएनएम, रिफअत बी बीएचडब्लू, तथा आंगनबाड़ी भारती सिंह, पुष्पलता, कंचन शर्मा, रूचि शर्मा आदि का सहयोग रहा।