बाराचट्टी से राहुल कुमार भारती कि रिपोर्ट :- रात्रि वाहन जांच अभियान में बाराचट्टी पुलिसः एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद।
बाराचट्टी से राहुल कुमार भारती कि रिपोर्ट :-
रात्रि वाहन जांच अभियान में बाराचट्टी पुलिसः एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद।।
गया जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थित बाराचट्टी थाना शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए हमेसा से शक्रिय रहती है ।
बीते दिन गुरुवार को रात्रि में बाराचट्टी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त था कि एक चार पहिया वाहन से शराब की बड़ी खेप बिहार लाया जा रहा है त्वरित संज्ञान लेते हुए पेट्रोलिंग गाड़ी मायापुर के पास वाहन जांच करना शुरू किया ततपश्चात वाहन जांच से लगभग 100 गज की दूरी पर एक पिकअप चार पहिया वाहन जिसका नम्बर BR09R 3447 है जिसका ड्राइवर पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भाग गया संदेह पर गाड़ी के पास जाकर जांच किया गया तो उसमें विदेशी शराब की 91 कार्टून कुल मिलाकर 819 लीटर शराब को कब्जे लेकर थाना लाया गया ।