विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत बिरौली में गंदगी का लगा अंबार

विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत बिरौली में गंदगी का लगा अंबार
                                   रामनगर/बाराबंकी
विकासखंड रामनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरौली में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है वहीं पर ग्राम पंचायत में बना पंचायत भवन में पूरी तरह दबंगों का कब्जा बरकरार है जिसमे भूसा कंडा गोबर के उपले मेथा का कचड़ा आदि पंचायत भवन में भर रखा गया है ,सूत्रों के मुताबिक प्रधान और उनके   लोगो द्वारों जो प्रधान के चहेते है उन्ही के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिससे ग्राम पंचायत पंचायत भवन में आज तक ना तो कोई अधिकारी आया है ना ही उसमें कोई बैठक हुई है माना जा रहा है कि अभी तक योगी सरकार भू माफिया दबंगों के ऊपर अपना हलचल चलाया लेकिन आज तक सारे भूमाफिया मस्त हैं किसी का कुछ नहीं बिगड़ा और यही कहावत है कि जिसकी लाठी उसकी भैंस देखा जाए तो हर ग्राम पंचायत में दबंगों का ही बोलबाला है क्योंकि उनकी पकड़े इतनी मजबूत हैं कि गांव वाले लोग मुंह खोलने को डरते हैं लेकिन सरकारी बाबू भी गरीबों का सहारा नहीं देते हैं वह दबंगों का साथ देते हैं यहां तक बताया गया है कि मानी जानी ग्राम पंचायत बिरौली है जिसमें भी दबंग पीछे नहीं है जब कोई संवाददाता ,इस गांव को जाता है तो गांव वाले किसी का नाम बताने से डरते हैं और यह कहते हैं यदि मैं नाम बता दूंगा तो मारा जाऊंगा यहां तक की अपना नाम छुपाते हुए कुछ लोग पूर्व प्रधान राकेश कनौजिया के गुर्गों का कब्जा बताया है।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध