*वर्षों हुए फरार पति की सड़कों पर हुई पिटाई** *बलिया हसन खान

*वर्षों हुए  फरार पति की सड़कों पर हुई पिटाई*

*बिग न्यूज़*

 *बलिया*

 *हसन खान*

 जनपद बलिया के दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती निवासिनी 

सुगंती देवी पत्नी मनोज उर्फ राजू शुक्रवार के दिन अपने बच्चों के साथ  किसी कार्य से बलिया आई हुई थी 

की  अचानक उसकी नजर अपने वर्षों फरार पति पर पड़ गई वह दौड़ी हुई गई और अपने पति को पकड़ लिया 

 इसकी सूचना देकर अपने  परिवार वालों को मौके पर बुला लिया 

मौके पर आने के  बाद परिवार वाले उसे पीटना शुरू कर दिए यह देख वहां काफी लोगों की भीड़ लग गई 

 मौके पर पहुंचे इंडिया वार्ता न्यूज़ के संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर सुगंधी देवी  पत्नी  मनोज  उर्फ राजू 

अपने  पति पर  यह आरोप लगाती हुई  बताया कि मेरे पति विगत 1 वर्ष से हमें छोड़ कर बलिया नगर क्षेत्र के 

जापलिनगंज स्थित किसी महिला के साथ गलत संबंध बनाकर रह रहे थे

जिसके कारण मैं सुगंती देवी तथा मेरे 3 पुत्र व एक पुत्री को वर्षों से खाना खुराकी नहीं दे रहे थे

 जिसके कारण  मैं अपने मायके में  रह रही थी । शुक्रवार के दिन किसी कार्य वस मैं बलिया आई थी 

इसी दौरान टेंपो चलाते हुए मैं अपने पति को पहचान कर उसे पकड़ लिया

इसकी जानकारी जैसी ही स्थानीय पुलिस को हुई मौके पर पहुंचकर मनोज उर्फ राजू को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध