वैक्सीन लगवाने को लेकर पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने लोगों को किया जागरूक
बाराबंकी 03 जून - कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसने हमारे प्रियजनो को हमसे छीन लिया है इस महामारी से एक दूसरे से शारीरिक दूरी रखकर, बार-बार साबुन से हाथ धोकर और मास्क पहनकर बचा जा सकता है जितनी जल्दी हो सके कोरोना से बचाव के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवाये, वैक्सीन लगवाने से आपको कोरोना महामारी होने की संभावना काफी कम हो जायेगी।
उक्त जानकारी पूर्व सांसद, छत्तीसगढ के प्रभारी डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज नगर मुख्यालय पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला द्वारा सेवा सत्याग्रह के अन्र्तगत नगर की ओबरी स्थित आशा कालोनी तथा काशीराम कालोनी में सेनीट्राइजेशन के शुभारम्भ करने की पूर्व अपने ओबरी आवास पर कांग्रेसजनो के बीच दी। उक्त अवसर पर पूर्व सांसद ने लगभग दो दर्जन लोगो को कोरोना होम आइशोलेशन किट देकर लोगो को इस महामारी के प्रति जागरूक किया।
सांसद श्री पुनिया ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्डो नगर पंचायतो में हमारी राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उपलब्ध करायी गयी कोरोना उपचार किट तथा सेनीटाइजर पहुंच चुका है। अब यु़द्ध स्तर पर कांग्रेसजन सेनीट्राइजेशन कराकर महामारी से प्रभावित आवाम चिकित्सक की सलाह लेकर मेडिकल किट उपलब्ध करायेगे।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया द्वारा सेनीट्राइजेशन एवं किट वितरण के समय मुख्यरूप से आयोजक राजेन्द्र वर्मा फोटोवाल, प्रवक्ता सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, रामानुज यादव, रामहरख रावत, दानिश खान, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रमेश कश्यप, महेन्द्र पाल वर्मा, श्यामू वाजपेयी, हरीशंकर सोनी, फरजाना खान, मुलायम यादव, तरूण वक्श, चन्दन वाजपेयी, राजेन्द्र वर्मा, पवन यादव, मो0 शदाब कुरैशी, अखिलेश यादव, मदन यादव, सनी खान, मिन्टू खान, आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।