सदर विधानसभा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य बलविंदर सिंह बल्लू ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव से मुलाकात



सोमवार को सदर विधानसभा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य बलविंदर सिंह बल्लू ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव से मुलाकात की।
         इस अवसर पर सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी सदस्यों को बुके भेट कर समाजवादी परिवार में स्वागत किया।
      विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है जब कानून व्यवस्था के रक्षक सुरक्षित नही है तो आम जनमानस की क्या दशा होगी। सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता प्राप्त करने वाली बीजेपी सरकार अपने वादों को भूल गई है और जनता को धर्म जाति के नाम पर गुमराह कर रही है प्रदेश की जनता सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हो चुकी है और 2022 में प्रदेश की जनता सत्ता में बैठे लोगो को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
     विधायक धर्मराज ने एक कहावत जिक्र करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बंशी बजा रहा था आज यही कहावत चरितार्थ हो रही है प्रदेश की सरकार की लापरवाही के चलते कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी बीमारी से लाखो लोगो की जान चली गई चिकित्सा व्यवस्था दम तोड रही है जिसके चलते कई लोगो को समय पर उचित इलाज न मिल पाने के कारण अपनी जिंदगी गवानी पड़ी लेकिन प्रदेश की सरकार ने उचित चिकित्सा व्यवस्था का प्रबंध करने के बजाय अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रदेश की जनता को जातिगत धुर्वीकरण करने का प्रयास कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण रामसनेही घाट तहसील परिसर में बनी मस्जिद को सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा शहीद कर दिया गया। सरकार की मंशा हिंदू मुस्लिम एकता को खंडित कर सत्ता स्वार्थ साधने की है लेकिन प्रदेश की जनता इन बहरूपियो को बहुत अच्छी तरह से समझ चुकी है और जनता इन्हे आगामी चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी।
    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि जनता सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है किसानों और युवाओं को झूठे और दिव्य सपने दिखाकर सत्ता में बीजेपी सरकार ने युवाओं  और किसानों को बेरोजगार और ठगने का काम किया है किसानों की जमीनों को किसान बिल जैसे काले कानून को लागू कर छीन कर पूंजीपतियों को दिया जा रहा है l
   इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित वर्मा प्रधान, शिवनाथ शुक्ला,सूरज वर्मा,आनद वर्मा,दीपक गुप्ता,बाबुल मिश्रा,जयकिशन यादव,शिवा यादव,वीरेंद्र यादव,गोलू,मयंक,सौरभ सिंह,जैद दानिश,यूसुफ अब्दुल्ला समेत कई लोग मौजूद रहे। 

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध