पुलिस ने तीन ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार चोरी की नव मोटरसाइकिल सहित दो मोबाइल फोन बरामद
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री जमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान मैं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ अवधेश सिंह के निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव के पर्यवेक्षण मैं थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तीन शातिर आटो लिफ्टर हारून पुत्र नजीर निवासी पीर बटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी मूलनिवासी मस्तान रोड कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद शकील पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी शाहपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी सत्यम शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा निवासी भिदुवा भिटरिया थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 09 मोटरसाइकिल को मझ पुरवा शुगर मिल खंडहर से और 02मदद मोबाइल फोन कब्जे से बरामद किया गया है अभियुक्तों से पूछताछ पर बताया कि हमलोग बाराबंकी लखनऊ और आसपास के जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुरानी मोटरसाइकिल में मास्टर चाबी लगाकर ताला खोल कर गाड़ी को चोरी करते हैं और चोरी की मोटरसाइकिल को हारून कबाड़ी को बेच देते हैं हारून की कबाड़ की दुकान है और वह चोरी की मोटरसाइकिल ओ को तीन से ₹4000 में खरीद कर उसका सामान निकाल कर बेच देता है उसके बाद मोटरसाइकिल के बचे हिस्से को काट कर कबाड़ के रूप में बेचता है अभियुक्त सत्यम शर्मा चोरी की मोटरसाइकिल ओ को ग्राहक मिलने पर 4000 से ₹5000 में भेज देता है