। ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा आयोजित पन्द्रह दिवसीय "विजय स्मृति वृक्षारोपण अभियान" के दूसरे दिन
बाराबंकी। ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा आयोजित पन्द्रह दिवसीय "विजय स्मृति वृक्षारोपण अभियान" के दूसरे दिन अनेक जगह नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि गण द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
रविवार को विकास खण्ड पूरेडलई के ग्राम अभियान मीडिया प्रभारी सूरज सिंह गौर के नेतृत्व में दिग्घिधाम मन्दिर पर जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह राजपूत ने पीपल के दो वृक्षों का रोपण किया।
इस मौके पर ग्रीन गैंग के राज्य आई०टी० प्रभारी सूरज सिंह गौर ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन हैं, ये नहीं होंगे तो हम नहीं होंगे इसलिए वृक्षारोपण करना हमारे लिए कार्य नहीं बल्कि आदत में होना चाहिए।
जिला पंचायत सदस्य शशी सिंह राजपूत ने कहा कि ग्रीन गैंग द्वारा पर्यावरण के हित में हो रहे वृक्षारोपण कार्य सराहनीय है। हमें इससे सीख लेनी चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण को बचाने में सहयोग प्रदान करें।