*अपनी समस्याओं को लेकर नट समुदाय ने किया नगर पंचायत का घेराव

*अपनी समस्याओं को लेकर नट समुदाय ने किया नगर पंचायत का घेराव*



बाराबंकी / जैदपुर । शिकायतों के बावजूद भी अपनी समस्याओं का निदान न मिल पाने के कारण गुस्साए जैदपुर के ग्राम लोधपुरवा निवासी नट समुदाय के लोगो व ग्राम वाशियों ने शनिवार को नगर पंचायत जैदपुर का घेराव कर अपने क्रोध का प्रदर्शन किया । इस संदर्भ में नगर संवाददाता  द्वारा प्रदर्शन कर रहे नट समुदाय के लोगो से बातचीत के दौरान अमित ने बताया कि हमारे घर के सामने काफी जर्जर खड़ंजा व बगल में ही तालाब होने के कारण बारिश के चलते काफी कीचड़ इकट्ठा हो जाता है जिसकी वजह से हम लोगो के घर से बाहर निकलने तक का रास्ता बंद हो जाता है मजबूरन घर मे कैद होकर रहना पड़ जाता है मो0 आशिक का कहना है कि रास्ता तो खराब है ही साथ ही बिजली पानी की भी बड़ी विकट समस्या है तो वही सुमी ने कहा कि जर्जर मार्ग व जल भराव के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई में बहुत दिक्कतें हो रही है लतीफ का कहना है कि हम लोग बराबर घरवारा भी दे रहे है किसी भी तरह का कोई पैसा बकाया नही है ऊपर से बिजली पानी की समस्या का भी अभी तक कोई निराकरण नही हो सका है कितनी बार हम लोगो ने अपनी समस्याओ से नगर पंचायत को अवगत कराया शिकायती पत्र भी दिया फिर भी अभी तक कोई सुनवाई नही हुई । उक्त प्रकरण को लेकर नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि जल्द से जल्द जांच पड़ताल कर उक्त समस्याओ का यथाशीघ्र निराकरण करवा दिया जाएगा । प्रदर्शन के दौरान अमित , आशिक , विवेक , मुनव्वर , सुमी , फकीरे , सीता , लतीफ , हंटरी , अनवर व सोनू सहित काफी संख्या में ग्रामवासी भी मौजूद रहे ।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध