जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने अधिवक्ता समेत पुरे परिवार पर किया हमला ।

जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने अधिवक्ता समेत पुरे परिवार पर किया हमला
फोटो-2
बाराबंकी । मामला थाना देंवा क्षेत्र के ग्राम सेखपुर का है जहाँ पीड़ित अरविन्द कुमार यादव पुत्र जगदीश प्रसाद ने देंवा थाने में  लिखित शिकायती पत्र में कहा है कि 3 जून  बृहस्पतिवार को  सुबह 7 बजे विपक्षिजन रामनरेश, सोहन लाल, श्री राम, रमेश चंद्र पुत्रगण स्वर्गीय बाबू लाल व मोहित यादव पुत्र सोहन लाल, राम मनोज, अर्जुन, सिंह, गंगा राम पुत्रगण रामनरेश तथा संजय पुत्र रमेश चंद्र व दो अनजान व्यक्ति ने एकराय होकर पीड़ित अधिवक्ता के  घर पर बाँका लोहे की रॉड, व लाठी डंडों  के साथ घर में खूब उपद्रव मचाया जब परिजन द्वारा  विरोध किया गया तो तो किसी का सर फोड़ दिया तो किसी का कान फाड़ दिया यह देख माँ बहने सहम सी गयी लेकिन दबंगो से किसी की ना सुनी और माँ बहन को भी भद्दी भद्दी गली देकर जान से मरने की धमकी दे डाली वहीँ  मरने पीटने के शोर से उनके भाई विवेक व प्रह्लाद पुत्रगण जगदीश प्रसाद निवासी सेखपुर थाना देंवा को भी लहूलुहान कर दिया जिससे दोनों भाइयों के सर  फटने के कारण  गहरी चोटे  आ गयी वहीँ प्रह्लाद मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा वहीँ काफी लोगो के इकठ्ठा होने पर विपक्षीजन गली गलौच देकर चलते बने वहीँ मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि हमारे पास लगभग 6 महीने से कोर्ट के स्टे ऑर्डर की कॉपी है उसके बावजूद भी दबंग लोग काफी दिन से प्रयास कर रहे थे जमीन को कब्जा करने को और धमकी भी दे डाली जान से मरने की वहीँ जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक से संवाददाता द्वारा वार्तालाप की गयी तो उन्होंने वताया की दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है और विवेचन अभी चल रही है ।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*