उपजा की मासिक बैठक हुई संपन्न*

*उपजा की मासिक बैठक हुई संपन्न*


*बाराबंकी* उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मासिक बैठक उपजा कार्यालय रामसनेहीघाट में सम्पन्न हुई,बैठक में सभी ने अपने अपने विचार रखे,और संग़ठन का विस्तार किया गया,बैठक की अगुवाई रामसनेहीघाट तहसील अध्यक्ष मानबहादुर सिंह ने किया,बैठक की शुरुआत उपजा जिलाध्यक्ष बी.त्रिपाठी व महामंत्री दीपक निर्भय के हाथों माता गायत्री के फोटो पर माला व दीप प्रज्वलित से हुई,बी त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि   उपजा पत्रकारो के हित मे हमेंशा अडिग था और रहेगा,दीपक निर्भय ने कहा कि पत्रकार के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी उपजा बर्दाश्त नही करेगा,डॉ संजय सिंह एडवोकेट  ने कहा की उपजा से जुड़े किसी भी पत्रकार के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नही किया जाएगा।
  इसी कड़ी में सर्व सम्मति से पुनःमान बहादुर सिंह को उपजा तहसील अध्यक्ष चुना गया व काशी नाथ दीक्षित को तहसील महामंत्री,श्रेयांश सिंह सूरज व विकास पाठक को तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस मौके पर उपजा के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र, व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संजय सिंह एडवोकेट,शिवदान सिंह दीपांशु,शिवकेश गुप्ता,हर्ष शुक्ला, सौरभ सिंह,अमर सिंह राणा,राजू रावत,पंकज राणा,पंकज शुक्ला, दिलीप कश्यप राघवेंद्र सिंह आदि पत्रकार शामिल रहे।

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध