*धारावाहिक के लेखक का किया गया जोरदार स्वागत*

सासनी, भाभी जी घर पर हैं! धारावाहक के लेखक का जोशीला स्वागत

सासनी- 2 जून। छोटे पर्दे पर कई धारावाहकों में अभिनय करने वाले तथा कई कंपनियों के लिए एड कर चुक कस्बा के प्रतिष्ठित और संपन्न परिवार में जन्मे दीपक शर्मा ने कई धारावाहकों के लेखक मनोज संतोषी को राम नाम का पटका पहनाकर तथा तस्वीर भेंट कर जोशीला स्वागत किया।
   दीपक शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता पं. प्रकाश चंद्र शर्मा के सबसे छोटे पुत्र है। जो कई धारवाहकों में अभिनय करने के साथ-साथ वह कई कंपनियों के एड भी कर चुके है। उनी मुलाकात विभिन्न धारावहकों के लेखक मनोज संतोषी से हुई तो खुशी का माहौल बन गया। इस दौरान श्री शर्मा ने श्री संतोषी का श्रीरामनाम का पटका और भगवान श्रीराधाकृष्ण का छबिचित्र भेंटकर जोशीला स्वागत किया। तत्पश्चात कई विषयों पर चर्चा की। दीपक शर्मा देश में निकला होगा चांद, लागी तुझसे लगन, जैसे धारावाहकों के में अभिनय करने के साथ टाटा स्काई, और बिग बाजार के लिए टीवी पर प्रचार भी कर चुके है। इसके अलावा हम पांच का पोस्ट प्रोडक्शन कर चुके हैं, तथा  ईवेंट्स कम्पनी के बैनरतले हाथरस में लगने वाले लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज, एवं ग्वालियर महोत्सव, एटा महोत्सव आदि में होने वाले कार्यक्रमो हेतु बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों को लाकर कार्यक्रम करा चुके है। उधर मनोज संतोषी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह भाभी जी घर पर हैं और पप्पू सिंह की उल्टन पलटन के 25 एपिसोड लिख चुके हैं अब वह जल्दी ही मिलकर जो हमारी पुरानी परंपरा थी रसिया और  नथाराम गौड़ जी का स्वांग जो लोग भूल चुके हैं उसको प्रदर्शित करने की है और वेब सीरीज पर भी काम चल रहा है इस दौरान माहेश्वरी क्रिएटिव के डायरेक्टर संजय माहेश्वरी और मनीष शर्मा उपस्थित रहे।सत्येंद्र शर्मा की रिपोर्ट

Popular posts from this blog

रामसनेहीघाट मस्जिद को लेकर 5 जून को होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

*डिलीवरी के दौरान क्लीनिक पर जच्चा-बच्चा की मौत , परिजनों में भारी आक्रोश*

मोहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना जताया विरोध