ग्रामीणों को कीचड़ नुमा रास्ते से नहीं मिली निजात, पिछले कई वर्षों से परेशान है लोग
हैदरगढ़ बाराबंकी विकासखंड के मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को इस कीचड़ नुमा रास्ते में गुजर-बसर करना पड़ रहा है। बताते चलें कि ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 5 वर्षों से लगातार इसकी शिकायत भी ग्राम प्रधान से लेकर उच्च अधिकारियों तक की गई है। लेकिन शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान व ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते ग्रामीण काफी परेशान हैं।इस कीचड़ भरे रास्ते से बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में काफी परेशानियां भी होती है। तथा ब्लॉक के अधिकारियों की इस लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है।