*सिद्धौर में किया गया भव्य भंडारे का आयोजन
*सिद्धौर में किया गया भव्य भंडारे का आयोजन*
जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार के उपलक्ष्य में श्री सिद्धेश्वर की पावन नगरी में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने महाबली के समक्ष दीप प्रज्वलित कर भंडारे का शुभारंभ किया सिद्धौर नगर के कार्यकताओं ने बताया की हनुमान जी को बाल और बुद्धि का देवता माना जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी अपने भक्तो को शीघ्र फल प्रदान करते हैं इस लिए वाला जी को कलयुग का देवता माना गया है। भंडारे में मुख्य रूप से विष्णु नाग, शुभम,हर्ष,अनुकल्प पटेल (दिव्य),दुर्गेश वर्मा रुद्रांश ,हरिओम,सूरज,अभय वर्मा,अरुण, हसन,और कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।